भोपाल। देलावाड़ी के आसपास वाले इलाकों में अचानक आई बाढ़ में बह गई एक छात्रा की मौत हो गई। उसका शव आधाकिलोमीटर दूर पड़ा मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए परंतु डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीबीए की स्टूडेंट हिमांशी श्रीवास्तव अपनी मां-मौसी और अन्य परिजनों के साथ संडे आउटिंग पर गई थी। अचानक तेज बारिश से पानी सड़क पर आ गया और पूरा परिवार एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर सड़क पार करने लगे और हिमांशी का हाथ छूट गया।
जब पानी से निकलकर परिजनों ने एक-दूसरे से पूछा तो पता लगा कि हिमांशी साथ ही नहीं है और काफी तलाश के बाद करीब आधा किलोमीटर दूर मिली। वहां से उसे तुरंत मिसरोद के अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।