नयी दिल्लीः सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों को इस वर्ष भी सीसैट का का पेपर देना होगा लेकिन यह पहले की तरह ही क्वालीफाइंग ही रहेगा. मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने के बाद इस वर्ष होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा से सबंधित नियमों का ऐलान आज कर दिया गया. सिविल सर्विस परीक्षा के संबंध में सरकार ने आज एक एक्सपर्ट कमिटी गठित करने का फैसला किया है. यह कमिटी समय-समय पर सिविल सेवा परीक्षा को लेकर योग्यता, सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न से संबंधित मुद्दे के संबंध में सरकार को अपना सुझाव देगी.
आज कार्मिक , लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया गया कि जब तक यह कमिटी सरकार को अपनी अनुशंसा भेजेगी तबतक प्रारंभिक परीक्षा का सामान्य अध्ययन पेपर-2(सीसैट) जारी रहेगा और यह क्वालीफाइंग पेपर ही रहेगा.
इसके लिए 33 फीसदी न्यूनतम मार्क्स निर्धारित किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के ही सामान्य अध्ययन पेपर -2 के इंगलिश भाषा के कंप्रीहेंशन भाग को अभी भी बाहर ही रखा गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई-अगस्त में सीसैट को लेकर छात्रों ने दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि सीसैट को समाप्त कर दिया जाए. उनका आरोप था कि इससे हिन्दी भाषी या अन्य क्षेत्रीय भाषी छात्रों को फायदा नहीं मिल पाता है.