अध्यापकों का आंदोलन स्थगित

भोपाल। आगामी 1 मार्च को होने जा रहा अध्यापकों का आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। बताया गया है कि 1 मार्च के घेराव को विधानसभा स्थगित होने के कारण स्थगित किया जाता है।

व्यापम घोटाले और आजाद अध्यापक संघ द्वारा घेराव को मीडिया के महत्व दिए जाने के साथ ही सरकार ने अपने विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए विधानसभा सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। अध्यापक साथियों हमारा मकसद शासन के सामने अपनी एकता का परिचय देना है और मांगे मनवाना है। चुकी प्रदेश भर से अध्यापक पूरी आस्था और विश्वास के साथ राजधानी आजाद अध्यापक संघ को सहयोग करने के लिए आ रहै है । विधानसभा स्थगित हो जाने के कारण हमारे अध्यापको के भोपाल आने से भी उद्देश्य पूर्ति नहीं हो सकती । आजाद अध्यापक संघ ने निर्णय लिया है की विधानसभा संचालन के दौरान हम अवश्य ही घेराव की रणनीति पर के साथ आगे बढ़ेंगे । तब तक अध्यापको को सूचित हो की अपने अपने क्षेत्र में अध्यापको को एक करने के अथक प्रयास हो । सरकार के सामने हमारी मांगो को मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है । सरकार को हमसे बात कर हमारे हक देना ही होंगे । हम वहां जाकर sdm या कोई प्रशासनिक अधिकारीयों को ज्ञापन नहीं देंगे । मुख्यमंत्री जी को हमसे संवाद करना ही होगा । आप अपनी एकता का दायरा बढाओ । आप सभी इस बात से सहमत होंगे की जब विधानसभा सत्र ही नहीं तो घेराव किसका ? साथियों फिलहाल हम अपना कार्यक्रम भी स्थगित कर रहे है । शीघ्र आपको आजाद रथ और अगला कार्यक्रम से अवगत कराया जायेगा।

आपका
भरत पटेल प्रांताध्यक्ष
जावेद खान महासचिव
दिनेश सालवी कोषाध्यक्ष
सुबोध झारिया उपाध्यक्ष

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !