नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने के बाद एक बार फिर पेट्रोल/डीजल के दामों में कटौती की गई है परंतु यह उतनी नहीं है जितनी की होनी चाहिए थी या जिस कटौती पर उपभोक्ताओं का अधिकार है। नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.
शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की. पेट्रोल पर 2.42 रुपये और डीजल पर 2.25 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की गई है. नई कीमतें आज रात 12 बजे से प्रभावी होंगी.
पेट्रोल डीजल की कीमत और भी कम होती अगर आज सरकार ने एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ाई होती. सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर दो-दो रुपए एक्साइज ड्यूटी और बढ़ा दी. सरकार अगर ऐसा नहीं करती तो पेट्रोल 4.42 रु और डीजल 4.25 रु सस्ता होता.
गौरतलब है कि मांग कम होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस वक़्त कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 50 डॉलर से नीचे पहुंच गया है. इसी कमी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम अगस्त से अब तक लगातार कम हो रहे हैं.