मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड में भर्तियां शुरू


 मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग ने इस बारे एक अधिसूचना जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदक अपने आवेदन पत्र 30 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं। खाली पड़े पदों में विकास अधिकारी, लेखा अधिकारी, निजी सहायक, सहायक, वाहन चालक एवं भृत्य के पद शामिल हैं।


अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2015

पदवार विवरण-
डेवल्पमेंट ऑफिसर के 2 पद 
वेतन- 15600-39100+5400

अकाउंट ऑफिसर का 1 पद
वेतन- 15600-39100+5400 

पर्सनल असिस्टेंट के 2 पद
वेतन- 9300-34800+3200 

असिस्टेंट ग्रेड 3 के 3 पद
वेतन- 5200-20200+1900 

ड्राईवर के 2 पद
वेतन- 5200-20200+1900 

चपरासी के 4 पद
वेतन- 4400-7440+1300 

कैसे आवेदन करें-
आवेदकों को अपने आवेदन पत्र संबंधित प्रमाण पत्रों की फोटोप्रतियों सहि दिनांक 30 जनवरी 2015 तक विभाग को भेजने होंगे। अभ्यर्थी अपने फोटोयुक्त आवेदन-पत्र जिसमें नाम, पिता का नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, नियोक्ता का पदनाम एवं कार्यालय, वर्तमान में धारित पद/प्राप्त वेतनमान आदि का उल्लेख हो, ऐसे आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न हों, तथा नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित विभाग को डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 30.01.2015 तक बोर्ड कार्यालय में प्रस्तुत करें। पदों की पूर्ति मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्रालय, भोपाल द्वारा निर्धारित प्रतिनियुक्ति की शर्तों के अधीन की जाएगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!