ग्वालियर। मुरैना के नगरा थाना क्षेत्र के अमोलपुरा निवासी राहुल ओझा 22 पुत्र मुन्नालाल ओझा को भिंड की युवती पूजा से प्यार करना महंगा पड़ा। लड़की के भाई प्रमोद शर्मा ने दोस्तों के साथ मिलकर राहुल की हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतक राहुल के पिता मुन्ना लाल की रिपोर्ट पर प्रमोद शर्मा, पटे उर्फ शिवानंद शर्मा, बंटी शर्मा निवासी अटेर रोड़ भिंड के खिलाफ 302 व साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी प्रमोद शर्मा ने राहुल को बहाने से बुलाकर 21 नवम्बर भिंड में शराब पिलाकर बेहोश कर मुरादगंज उप्र नहर पर ले गये, वहां नहाते समय साफी से गला घोंटकर हत्या कर नहर में फैंक दिया।
राहुल की हत्या के दो दिन बाद प्रमोद शर्मा ने अपनी बहन पूजा की 23 नवंम्बर को गोली मारकर हत्या कर दी। और देहात थाने में झूठी रिपोर्ट लिखाई कि राहुल ओझा व उसका भाई बाइक से आये और मेरी बहिन पूजा की हत्या कर दी। पुलिस को कुछ शक हुआ तो पूछताछ की, जिस पर मामला सामने आया। बाद में पूछताछ में दोनों की हत्या स्वीकार कर ली। मुन्नालाल के पिता तब से ही राहुल की हत्या का आरोप लगा रहे थे, पुलिस ने उस एंगिल को भी जांच में लिया था।
अपहरणकर्ताओं पर 1.15 लाख का इनाम
ग्वालियर। भिंड देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा निवासी 16 वर्शीय हिमांषु यादव पुत्र बलवीर यादव का एक माह पूर्व सुबह घूमते समय अपहरण किये जाने पर पता न लगने पर आईजी आर.एस. मीणा ने 15 हजार तथा परिजनों ने 1 लाख रूपये का इनाम घोशित किया है। थाना प्रभारी सीबीएस रघुवंषी के अनुसार एक माह में गायब युवक का तथा आरोपियों का पता नहीं लग पाया है।