ग्वालियर। लुकवासा शिवपुरी में सड़क किनारे शौच के लिये बैठे घनष्याम ओझा पर भूसे से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे वह भूसे के ढेर में दब गया। होटल पर मौजूद उसके साथियों को घनश्याम का ध्यान आया तो खोजबीन की, जिस पर एक मित्र ने घनश्याम के मोबाइल पर फोन लगया, भूसे के ढेर से रिंगटोन सुनाई देने पर सभी लोगों ने मिल जुलकर भूसा हटाकर उसे निकाल लिया।
भूसे के तिरपाल के अंदर दबा होने से अर्द्ध बेहोशी में था, लुकवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आॅक्सीजन लगाकर डाॅ0 केएल पचैरिया ने नियंत्रण कर लिया। बाद में उसे 108 से शिवपुरी अस्पताल भेजा गया। भागवत कथा में वाद्य यंत्र बजाकर अपनी जीविका चलाने वाले फतेहपुर षिवपुरी निवासी घनश्याम की रिंगटोन थी। प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है‘‘