भोपाल। सिटी के रॉक बैंड ग्रुप जश्ना ने अपना पहला एलबम 'इनसेंसिटिव' लिक्विड पब में लांच किया है। साथ ही बैंड की वेबसाइट पर भी इस एलबम के ट्रैक्स को अपलोड किया है। बैंड के मेंबर और लीड सिंगर नीतेश गुप्ता ने बताया कि एलबम में 7 रोमांटिक ट्रैक्स हैं। यूथ के इमोशंस को ध्यान में रखकर इस एलबम को तैयार किया गया है।
इसमें ऐसे ट्रैक्स शामिल किए गए हैं। जिनसे यूथ आसानी से खुद को कनेक्ट कर पाएगा। ड्रमर दिव्येश मुले ने कहा कि इस एलबम को हमने चार साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। अर्व भट्ट ने बताया कि इस एलबम को लांच करने के लिए उन्होंने अपना स्टूडियो भी स्थापित किया, जिसे उन्होंने 'अडान्ज' स्टूडियो नाम दिया है, जिसमें साउण्ड इंजीनियर आदर्श गुप्ता ने सारे ट्रैक्स की रिकार्डिंग और मिक्सिंग की।
उन्होंने बताया कि म्यूजिक लवर्स हमारी वेबसाइट www.jashna.in और फेसबुक पेज जश्ना पर भी सुन सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एलबम के ट्रैक्स सुनने के लिए म्यूजिक लवर्स सीडी को म्यूजिक गैलरी से खरीद सकते हैं। सत्याग्रह में जनता रॉक्स और रघुपति राघव राजाराम में भी नजर आए थे।
About Jashna
"Jashna" is a contemporary rock band formed in BHOPAL [M.P], in 2011's summers Inspired by various different metal,rock iconic figures makes their music much more versatile n gives them a wide range of thoughts processed down in their compositions.. 4-piece band consists of lead vocals/rhythm NITESH GUPTA,lead guitarist ARV BHATT, bassist ADARSH GUPTA, drummer DIVYESH MULEY. The band's varied musical style has fused traditional rock and hard rock with various elements of heavy metal, punk rock, and psychedelic rock.We like any reaction we can get with our music,just anything to get people to think,it means,if you can get a whole room full of drunk,stoned people to actually wake up and think,you're doing something!