भोपाल। इस बार वोट डालने पर आपको डॉक्टर की फीस में छूट मिलेगी। यही नहीं मतदाता यदि पेट्रोल पंप से ऑयल खरीदेंगे तो वह भी उन्हें सस्ता मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की खातिर शहर के डॉक्टरों और पेट्रोल पंप व्यवसायियों ने इसकी पहल की है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भोपाल में सिर्फ 52 फीसदी मतदान हुआ था।
लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए चुनाव आयोग प्रयास कर रहा है। खास तौर पर युवाओं और महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने अभियान भी चलाया जा रहा है। शहर के डॉक्टरों और पेट्रोल पंप व्यवसायियों ने भी आयोग के इस अभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया है।
ओपीडी की फीस में दस फीसदी की छूट
मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन की भोपाल इकाई के अध्यक्ष डॉ. आलोक जैन ने बताया कि मतदान करने वाले मरीजों को ओपीडी की फीस में दस फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट केवल एक दिन यानी 17 अप्रैल को ही मिलेगी और इसके लिए मरीज को अंगुली पर स्याही का निशान दिखाना पड़ेगा। भोपाल में 240 नर्सिंग होम हैं। हर नर्सिंग होम पर एक दिन में औसत 40 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
एक लीटर ऑयल पर दस रुपए की छूट
भोपाल मल्टीपरपज पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मतदान वाले दिन पेट्रोल पंप से न्यूनतम एक लीटर ऑयल खरीदने पर 10 रुपए प्रति लीटर की छूट दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता को अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाना होगा। यह छूट भी केवल एक दिन के लिए होगी।