भोपाल पुलिस का सिपाही निकला जीपचोर गिरोह का मास्टरमाइंड

भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक स्कॉर्पियो, चार बोलेरो और एक बोलेरो पिकअप बरामद की हैं। आरोपियों ने एक बोलेरो भोपाल एवं अन्य गाडिय़ां आसपास के जिलों से चोरी करना कबूल किया है। यह गिरोह भोपाल पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही और उसके बेटे के संरक्षण में चल रहा था। आरोपी अब तक डेढ़ दर्जन बोलेरो चोरी कर चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक नॉर्थ अरविंद सक्सेना ने बताया कि 30 मार्च को निशातपुरा पुलिस को बायपास रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास दो युवकों द्वारा एक बोलेरो की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने की सूचना मिली थी। यहां पुलिस ने राजवंश कॉलोनी, निशातपुरा निवासी 45 वर्षीय धीरेंद्र सिंह और राजीव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड करोंद निवासी 20 वर्षीय आमिर खान को हिरासत में लिया। धीरेंद्र भोपाल पुलिस का बर्खास्त सिपाही है।

पूछताछ में उन्होंने बोलेरो विदिशा से चोरी करना बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गिरोह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद निवासी 24 वर्षीय पप्पू उर्फ विकास गोस्वामी, राजीव नगर करोंद निवासी 22 वर्षीय समीर खान, शाहपुर बैतूल निवासी 40 वर्षीय राजू बाडीवा और शिक्षक कॉलोनी छिंदवाड़ा निवासी 24 वर्षीय विक्की उर्फ विवेक साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरोह के सरगना छिंदवाड़ा निवासी शंकर साहू, धीरेंद्र का बेटा मन्नू उर्फ मनोज सिंह और होशंगाबाद निवासी तम्मू उर्फ प्रशांत की तलाश है।

अब जीआरपी को रघु के भाई की तलाश
सुपर फास्ट एक्सप्रेस में चोरी करने वाले शातिर चोर रघु खोसला का भाई गौरव भी अलग गिरोह संचालित करता है। जीआरपी अब गौरव के अलावा रघु के एक साथी चंद्रपाल को भी तलाश रही है। प्रोटेक्शन वारंट पर कल्याण (मुंबई) से भोपाल लाए गए आरोपी ने पूछताछ में भोपाल मंडल में की गई नौ चोरियां कबूल की हैं। वहीं, उसने रतलाम और मनमाड (महाराष्ट्र) में की गई चोरियों का भी खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी गया माल बरामद कर लिया है।

एसपी अवधेश गोस्वामी के मुताबिक जीआरपी भोपाल द्वारा भेजी गई तस्वीरों के आधार पर महाराष्ट्र की कल्याण पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल उसे प्रोटेक्शन वारंट पर भोपाल जीआरपी थाने लाया गया है। उसके एक गिरोह के छह सदस्यों को जीआरपी ने बीती 15 दिसंबर को भोपाल रेलवे स्टेशन के बीना छोर से गिरफ्तार किया था।

इनमें शिवम शर्मा, जावेद खालिक, परवेज, रियाजुद्दीन, नौशाद और मोनी सिंह शामिल थे। इनसे पूछताछ में सामने आया कि इनका गिरोह रघु खोसला चलाता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई गौरव भी ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोहों को संचालित करता है। रघु के साथ रहने वाले चंद्रपाल की भी तलाश की जा रही है। जीआरपी के मुताबिक आरोपी 200 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दे चुका है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!