भोपाल। ईपीएफओ के सभी सदस्यों को बेहतर एवं त्वरित सेवा मिले एवं इसका लाभ आखिरी पंक्ति पर खड़े कामगार तक पहुंचे, यही हमारा बुनियादी लक्ष्य है। उक्ताशय के विचार प्रदेश के कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त अजय मेहरा ने ईपीएफओ की क्षेत्रीय समिति की 90वीं बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
एमके वार्ष्णेय प्रमुख सचिव श्रम विभाग की अध्यक्षता में आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक में कर्मचारी एवं नियोक्ता प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रारंभ में भोपाल के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अश्विनी गुप्ता ने कर्मचारी प्रतिनिधि भगवानदास गोंडाने, सुल्तान सिंह शेखावत राम विलास गोस्वामी तथा नियोक्ता प्रतिनिधि डॉ. आनंद पटेल एवं आलोक दवे का स्वागत किया।
श्रमिकों को पीएफ दिलाने पर हुई चर्चा
बैठक में दैनिक वेतन भोगी एवं ठेका श्रमिकों आउटसोर्सिंग श्रमिकों को पीएफ का लाभ दिलाने पर चर्चा हुई। मेहरा ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के विभिन्न विभाग प्रमुखों को पत्र लिखा गया है। विभागों के आपसी तालमेल के बेहतर नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं। बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष के समाप्ति तक शेष लेखा पर्चियां जारी कर दी जाएंगी। वर्तमान में पूरे
प्रदेश में क्लेम सेंटलमेंट तीन से दस दिनों के अंदर हो रहा है। प्रदेश के सभी कार्यालय ‘आपका आॅफिस आपके द्वार’ की अवधारणा पर कार्य कर रहे हैं। समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पीएफ कार्यालयों के कामकाज की सराहना की।
मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में क्षेत्रीय आयुक्त गजाला अली खान, पीसी गुप्ता एवं सहायक भविष्य निधि आयुक्त गिरीराज शर्मा एवं अजेश त्रिपाठी एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं, कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त अश्विनी गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।