राहुल बाबा की उम्मीद और मोदी के वादे

राकेश दुबे@प्रतिदिन। राहुल बाबा को उम्मीद है,दिल्ली में विकास की  जो  कहानी शीला दीक्षित ने लिखी है वह दिल्ली में चौथी बार सरकार बनवा देगी | वही मोदी के वायदों की फेहरिस्त कुछ और नया जुड़ गया है अब बिहार के विकास के लिए भी सूद सहित वे पैकेज दिलवा देंगे पर कब जब सरकार बनेगी | दोनों ही जनता की नब्ज़ और दिमाग को अपना समझे हुए हैं |

हकीकत में कांग्रेस से दिल्ली दूर हो रही है और भाजपा के लिए भी उतनी नजदीक नहीं है जितना की उसके नेता समझ रहे हैं | दिल्ली  में आप पार्टी कांग्रेस और भाजपा की जीत के आंकड़े पर लगा अडंगा सकती है | इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी की मोदी विजय यात्रा के रथ की वल्गाएँ दक्षिणी राज्य खींच कर यात्रा के उद्देश्य और लक्ष्य को बदल सकते हैं |

भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में जहाँ भाजपा सरकार में रही है, वे अति आत्मविश्वास के कारण विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कुछ ऐसे समीकरण तैयार कर रही है, जो लोकसभा चुनाव में उसे सहज नही रहने देंगे | दिल्ली कांग्रेस के लिए अति महत्वपूर्ण है, वहाँ की सरकार परोक्ष रूप से बहुत कुछ प्रभावित करती है |  

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !