भोपाल। पत्नि साधना सिंह को नोटों की मशीन बताने के मामले में नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह के खिलाफ ठोके गए मानहानि के मामले में शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को न्यायालय में पेश नहीं हुए। उनके वकील ने बताया कि वो बीमार हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह की ओर से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के खिलाफ पेश मानहानि के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। मंगलवार को मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी के बयान दर्ज होना थे, लेकिन अस्वस्थता के चलते हाजिर नहीं हो सके। अगली सुनवाई 5 अगस्त को तय की गई है।