BHOPAL NEWS: बैरसिया वालों की बल्ले-बल्ले, EMC 2.0 के कारण किस्मत बदल जाएगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया में रहने वाले लोग अक्सर अपने आप को पिछड़ा कहते थे और सरकार एवं भोपाल जिला प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते थे परंतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट ने आज बैरसिया को जो कुछ दिया है, अगले कुछ सालों में बैरसिया की किस्मत बदल जाएगी। 5 साल बाद यह भोपाल का हाई प्रोफाइल एरिया का होगा। 

बैरसिया के बांदीखेड़ी में 210 एकड़ में EMC 2.0 प्रोजेक्ट 

चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव की चेयरमैनशिप में मंगलवार को मिनिस्ट्री में मिनिस्टर-काउंसिल की मीटिंग हुई। मिनिस्टर-काउंसिल ने भारत गवर्नमेंट के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर्स (EMC) 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कॉमन फैसिलिटीज (CFC) के साथ वर्ल्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफेक्चरिंग (ESDM) सेक्टर को प्रमोट करने का डिसीजन लिया। भोपाल की तहसील बैरसिया के विलेज "बांदीखेड़ी" में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर की एस्टैब्लिशमेंट के लिए अप्रूवल दी गई। प्रोजेक्ट के लिए 210.21 एकड़ लैंड पर 371 करोड़ 95 लाख रुपये की प्रोजेक्ट कॉस्ट की प्रिंसिपल अप्रूवल इश्यू की गई, जिसमें 146 करोड़ 63 लाख रुपये सेंट्रल शेयर और 225 करोड़ 32 लाख रुपये स्टेट शेयर होगा। भारत गवर्नमेंट की प्रायोरिटी के अकॉर्डिंग डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट को रियलाइज करने में EMC 2.0 स्कीम का इम्पॉर्टेंट रोल होगा।

भारत सरकार का इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर्स 2.0 प्रोजेक्ट

EMC 2.0 स्कीम, कॉमन फैसिलिटी सेंटर्स (CFC) की एस्टैब्लिशमेंट में भी सपोर्ट करेगी। ये उन एरियाज में सेटअप होंगे जहां लार्ज नंबर में एग्जिस्टिंग मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स हैं। इनमें कॉमन टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन और EMC, इंडस्ट्रियल एरियाज/पार्क्स/इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स में यूनिट्स के लिए कॉमन फैसिलिटीज प्रोवाइड करने पर फोकस होगा। EMC 2.0 प्रोजेक्ट से इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के लिए स्ट्रॉन्ग इन्फ्रास्ट्रक्चर बेस तैयार होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफेक्चरिंग (ESDM) सेक्टर में न्यू इन्वेस्टमेंट को इन्सेंटिव मिलेगा। मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स में एम्प्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज बढ़ेंगी। यूनिट्स द्वारा पेड टैक्सेज से गवर्नमेंट रेवेन्यू में इंक्रीज होगा। एंटरप्रेन्योरियल इकोसिस्टम के डेवलपमेंट में हेल्प मिलेगी, साथ ही इनोवेशन को स्पीड और कंट्री के इकनॉमिक ग्रोथ को कैटलिस्ट मिलेगा। 

BANDI KHEDI EMC से बैरसिया को क्या फायदा होगा 

  • कोई भी बड़ा गवर्नमेंट प्रोजेक्ट कई तरह के डेवलपमेंट लेकर आता है। इस प्रोजेक्ट से बैरसिया क्षेत्र को कम से कम इतने फायदे तो जरूर होंगे:- 
  • वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा, जिसके लिए बैरसिया तहसील के लोग सालों से तरस रहे हैं। 
  • लोकल लेवल पर एम्प्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज बढ़ेंगी क्योंकि हर कंपनी को कुछ लोकल एम्पलाइज चाहिए होते हैं। 
  • लोकल बिजनेस बढ़ेगा क्योंकि हर कंपनी को लोकल वेंडर्स चाहिए होते हैं। 
  • इस प्रोजेक्ट के कारण लोकल इकोनामी स्ट्रांग हो जाएगी। 
  • पावर सप्लाई, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पेट्रोल पंप, CNG GAS और दूसरी कई फैसेलिटीज मिलेगी। 
  • आज बैरसिया को कोई नहीं जानता परंतु बांदीखेड़ी EMC के कारण पूरे भारत में बैरसिया तहसील को एक पहचान मिलेगी।

आपको क्या लगता है, क्या सचमुच यह प्रोजेक्ट बैरसिया तहसील की किस्मत बदल देगा। कृपया अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!