मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री एवं विदिशा लोकसभा से सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान पर आज जबरदस्त हमला किया है। श्री पटवारी ने बारिश के मौसम में विदिशा जिले की बदहाली को आज मुद्दा बनाया है। उन्होंने श्री शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया परंतु अपने बयान के अंत में एक सवाल पूछा है कि "आखिर इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है?" और इस सवाल का उत्तर है, शिवराज सिंह चौहान।
Vidisha Flood Crisis: City Submerged, Healthcare and Infrastructure Failures Exposed
श्री जीतू पटवारी ने कहा कि, विदिशा जिले की बदहाली आज पूरे मध्य प्रदेश के लिए एक चेतावनी बन चुकी है। भारी बारिश और अति-वृष्टि ने शहर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है। घरों में पानी घुस चुका है, स्कूल बंद हैं, और अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं न के बराबर हैं। बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, और लोग बेबस हैं। यह सब उस विदिशा में हो रहा है, जिसका नेतृत्व वर्षों तक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है।
BJP-Ruled Vidisha Faces Governance Failure Amid Floods and Poor Infrastructure
विदिशा की सभी पांच विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं, फिर भी हालात इतने बदतर हैं कि लोग तिरपाल डालकर अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। गंज बासौदा के बेहलोट बायपास स्थित श्मशान घाट की स्थिति इसकी जीवंत मिसाल है। चिता पर टपकता पानी और जर्जर टीन शेड की बूंदें व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती हैं। यह प्रदेश के सिस्टम पर एक जोरदार तमाचा है। टीन शेड की जगह तिरपाल डालकर चिता को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन आग से तिरपाल भी जल गया। सवाल उठता है कि जब लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार में भी सुकून नहीं मिल रहा, तो वे इस सरकार से क्या उम्मीद रखें?
Vidisha Healthcare Crisis: Fake Doctors and Substandard Medical Services Endanger Lives
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी विदिशा में चिंताजनक है। जिले के अधिकतर क्लीनिक और छोटे अस्पताल, चाहे वे शहर में हों या ग्रामीण इलाकों में, नकली डॉक्टरों और झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा संचालित हो रहे हैं। होम्योपैथी और आयुर्वेद की डिग्रियों वाले लोग एलोपैथिक दवाइयां लिख रहे हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ रही है। यह स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही है, जो गरीब जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। बारिश से फैल रही बीमारियों के बीच इलाज के नाम पर लोगों को और जोखिम में डाला जा रहा है।
Vidisha Agricultural Scam: Fake Seeds and Pesticides Hit Farmers Hard
किसानों की स्थिति भी कम दयनीय नहीं है। नकली खाद, नकली बीज और कीटनाशक ने किसानों को तबाह कर दिया है। स्वयं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को खेतों में उतरकर यह स्वीकार करना पड़ा कि किसानों को नकली सामग्री दी जा रही है। यह केवल कृषि तंत्र की विफलता नहीं, बल्कि भाजपा शासन में फैले गहरे भ्रष्टाचार का प्रमाण है।
Vidisha Infrastructure Woes: Flooded Roads, Absent Traffic Police, and Municipal Failures
हर साल की तरह इस बार भी जलभराव ने शहर को जकड़ लिया है। नगर पालिका की तैयारियों की पोल खुल चुकी है। यातायात पुलिस की अनुपस्थिति और जर्जर बेरिकेड्स ने यातायात व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। मुख्य चौराहों पर पुलिस का अभाव और बेतरतीब यातायात शहरवासियों के लिए मुसीबत बन चुका है। क्या हर बार की तरह ट्वीट और फोटोशूट से समस्याएं हल होंगी?
Governance Crisis in Vidisha: 60 KM from Bhopal, Yet Infrastructure and Services Collapse
जब राजधानी भोपाल से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित विदिशा की यह हालत है, तो दूर-दराज के इलाकों की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। यह केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे शासन की विफलता है। विदिशा की जनता आज मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, और सवाल उठता है कि आखिर इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है?
यहां उल्लेख करना उचित होगा कि, विदिशा में विधायक से लेकर पार्षद तक भारतीय जनता पार्टी के जितने भी जनप्रतिनिधि है सब केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद और समर्थन से ही अपने पद पर हैं। जिस प्रकार गुना लोकसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के फैसले केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लेते हैं। उसी प्रकार विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सभी फैसले केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके उत्तराधिकारी द्वारा लिए जाते हैं।