EXAMs में अपना पावर बैंक लेकर जाइए, क्योंकि लाइट चली गई तो सुप्रीम कोर्ट भी मदद नहीं करेगा

RRB NTPC, SSC, UPSC, IBPS PO, SBI PO, PSC, NEET, CUET, JEE, CAT, CLAT इत्यादि सभी प्रकार की भर्ती परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए चिंता की बात है। यदि आप ऑनलाइन परीक्षा देने जा रहे हैं तो कृपया अपना पावर बैंक साथ लेकर जाइए। क्योंकि यदि परीक्षा के दौरान लाइट चली गई और परीक्षा केंद्र पर पावर बैकअप नहीं रहा, इसके कारण आपका परीक्षा परिणाम बिगड़ गया, तो आपको कहीं से भी राहत नहीं मिल पाएगी। सुप्रीम कोर्ट भी आपकी हेल्प नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट का ताजा उदाहरण देखिए:- 

परीक्षा में पावर कट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

बिजली गुल होने से प्रभावित हुए NEET-UG 2025 के अभ्यर्थियों द्वारा रि-एग्जाम की मांग वाली दो याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दीं। कोर्ट ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ के उस फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इंदौर हाईकोर्ट के निष्कर्ष सही हैं और रि-एग्जाम के आदेश पारित करना न्यायालय के हाथ में नहीं है, क्योंकि यह एनटीए का विशेषाधिकार है।

हाईकोर्ट ने माना पावर कट से परीक्षा प्रभावित हुई, लेकिन याचिका खारिज कर दी

NEET UG के एग्जाम के दौरान बिजली गुल होने के मामले में 14 जुलाई को एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 75 से ज्यादा प्रभावित स्टूडेंट्स की दोबारा परीक्षा कराने संबंधी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। जबकि हाई कोर्ट में यह मान लिया गया था कि परीक्षा के दौरान अचानक बिजली कट हुई और परीक्षा केंद्र पर पावर सप्लाई के लिए कोई विकल्प नहीं था। हाईकोर्ट ने परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की रिट अपील मंजूर करते हुए अपना फैसला सुनाया था। 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट उन उम्मीदवारों की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ, जो परीक्षा में शामिल हुए थे और कुछ केंद्रों पर जिन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था। 

जो हुआ सो हुआ, दोबारा परीक्षा नहीं करवाएंगे: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दोनों याचिकाओं में से एक में दोबारा परीक्षा कराने की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि इससे परीक्षा देने वाले लाखों छात्र प्रभावित होंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!