Whatsapp से कहीं ज्यादा सटीक Google Maps लाइव लोकेशन, घर के कमरे तक का पता चल जाएगा

यदि आपको अपनी लाइव लोकेशन किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ शेयर करनी है अथवा उसकी लाइव लोकेशन जाननी है तो ज्यादातर लोग व्हाट्सएप पर उपलब्ध लाइव लोकेशन फीचर का उपयोग करते हैं परंतु अब गूगल मैप्स ने अपना लाइव लोकेशन फीचर शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह व्हाट्सएप से ज्यादा सटीक होगा। व्हाट्सएप पर आपकी टेंटेटिव लोकेशन मिलती है। गूगल मैप्स पर यह भी पता चल जाएगा कि आपका मित्र घर के किस कमरे में बैठा है। 

How to share Google Maps live location

जिस प्रकार आप केवल उसी व्यक्ति के साथ व्हाट्सएप लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं जिसके मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल हो और उसका नाम आपकी फोन बुक में SAVE हो। ठीक उसी प्रकार गूगल मैप्स लाइव लोकेशन केवल उसी व्यक्ति के साथ शेयर की जा सकती है जिसका नाम गूगल कॉन्टैक्ट्स में SAVE हो एवं उसका जीमेल अकाउंट एक्टिव हो। 

गूगल मैप्स में लाइव लोकेशन शेयर करने का तरीका

  • सबसे पहले आप दोनों https://contacts.google.com/ ओपन करें। 
  • यह सुनिश्चित करें कि आप दोनों के नाम एक दूसरे की कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में है। 
  • अब आप दोनों अपना जीमेल चेक करें। सुनिश्चित करें कि आपका अकाउंट एक्टिव है। 
  • सुविधा के लिए चाहे तो आप एक दूसरे को जीमेल चैट के जरिए HI सेंड करके देखें। 
  • अब अपना गूगल मैप्स मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें। 
  • राइट साइड टॉप पर सर्च बॉक्स और माइक के पास आपको आपका फोटो अथवा नाम का प्रथम अक्षर दिखाई देगा। 
  • अपने फोटो अथवा नाम के प्रथम अक्षर पर TAP करें। 
  • आपकी स्क्रीन पर एक POPUP अथवा ड्रॉप डाउन दिखाई देगा। 
  • इसमें पांचवें नंबर पर लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन है। TAP करें। 
  • गूगल आपसे पूछेगा कि आपको अपनी लोकेशन 1 घंटे के लिए शेयर करनी है अथवा अनिश्चितकाल के लिए। 
  • विकल्प का चुनाव करते ही आपके मित्र अथवा रिश्तेदार के पास एक लिंक पहुंच जाएगी। 
  • गूगल मैप्स की लिंक पर TAP करने पर आपकी लाइव लोकेशन दिखाई देने लगेगी।
  • यदि आप अनिश्चितकाल संत का चयन करते हैं तो आप जब चाहे तब अपनी लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते हैं। 
  • यदि आप 1 घंटे का विकल्प चुनते हैं, तब भी आप जब चाहे अपनी लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकते हैं। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

इस समाचार में निम्न प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध हैं
  • google map live location sharing.
  • गूगल मैप लाइव लोकेशन कैसे सेट करें।
  • google map live location tracking.
  • गूगल मैप लाइव लोकेशन क्या है।
  • गूगल मैप लाइव लोकेशन शेयरिंग।
  • google map live location kaise dekhe.
  • google map live location view.
  • google map live location app.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!