ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय महिला ग्रहणी है और कुछ दिन पहले उसकी पुरानी सहेली उसके घर पर मिलने आई। घर पर आई दोस्त से बातचीत की और जाते समय महिला मित्र गृहणी से उसका मोबाइल नंबर ले गई।
दो दिन बाद ही महिला के नंबर पर एक कॉल आया और कॉल करने वाला अश्लील बाते करने के साथ ही अश्लील वीडियो भेजने लगा। इस नंबर को ब्लॉक करने के कुछ ही देर बाद उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल व अश्लील मैसेज आने लगे। पीड़िता ने इसकी जानकारी पति को दी, पति ने बात की तो कॉल करने वाले उनसे अभद्रता करने लगे।
महिला ने इसकी शिकायत थाटीपुर थाना पुलिस से की। पुलिस ने जांच की तो पता चला जिस नंबर से महिला का नंबर ऐड किया गया है वह महिला की सहेली के पति रामबरन निवासी गुठीना का है । इसका पता चलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
वर्जन
महिला की शिकायत पर उसकी मित्र के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला मित्र के पति ने महिला का नंबर एक अश्लील ग्रुप में ऐड किया था।
RVS विमल, टीआई थाटीपुर
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here