CAT 2020 answer key download, step by step guide

Common admission test जिसे बोलचाल की भाषा में CAT EXAM कहते हैं, की ANSWER KEY मंगलवार दिनांक 8 दिसंबर 2020 सुबह 10:00 बजे ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 8 दिसंबर 2020 भारत बंद है इसलिए उम्मीदवार अपने क्षेत्र की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी कर ले।

IIM की ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर शीट जारी होने के बाद उम्मीदवार उसकी समीक्षा कर सकते हैं और यदि कोई प्रश्न गलत है तो उसे चुनौती दे सकते हैं। ऑब्जेक्शन या चैलेंज करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2020 फाइनल की गई है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कैट 2020 परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' रिजल्ट जारी करने से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। कैट एग्जाम का रिजल्ट 15 जनवरी 2021 तक जारी किया जाएगा। 

How To Download CAT 2020 answer key 

1- कैट 2020 'आंसर की' डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर विजिट करना होगा।
2- यहां आपको "answer key" हाइपरलिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करें।
3- एक फॉर्म ओपन होगा जिस पर मांगी गई पर्सनल डिटेल सबमिट करने के बाद एंटर करें।
4- कैट 2020 'आंसर की' आपके सामने होगी।
5- कैट 2020 'आंसर की' की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। 

How To raise Objection for wrong question of cat 2020

1- ऑब्जेक्शन/ चैलेंज दर्ज करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर राइज ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
3- गलत प्रश्नों को चयनित करें।
4- राइज ऑब्जेक्शन सेलेक्टर करके, संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!