भोपाल से जयपुर और तिरुपति के लिए स्पेशल वीकली ट्रेन | BHOPAL NEWS

भोपाल। होली के अवसर पर भोपाल से जयपुर और तिरुपति जाने के लिए स्पेशल वीकली ट्रेन शेड्यूल की गई है। जयपुर- रेणिगुंटा वीकली के नाम से चलने वाली यह गाड़ी 7 फरवरी से से 30 मार्च तक 8-8 ट्रिप में चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 09715 जयपुर-रेनीगुंटा एक्सप्रेस 7 फरवरी से से 27 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। जयपुर स्टेशन से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को भोपाल पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर तीसरे दिन रविवार को 1:35 बजे रेनीगुंटा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09716 रेनीगुंटा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 10 फरवरी से 30 मार्च तक 8 ट्रिप प्रत्येक सोमवार को रेनीगुंटा स्टेशन से 8:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार को भोपाल आकर तीसरे दिन बुधवार को 12.20 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

कितने कोच, किन-किन स्टेशनों पर स्टॉपेज
इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 6 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 19 कोच रहेंगे। जयपुर से शुरू होकर  दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, इटारसी, बैतूल, आमला, नारखेर, नावी, वर्धा जंक्शन, बल्लारशाह, वारंगल, विजायावाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, ओंगोल, नेल्लोर एवं गुडूर जंक्शन पर रुकते हुए रेणिगुंटा तक पहुंचेगी और इसी तरह वापस आएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!