KHAJURAHO GHEE-MILK का निर्माता ISH ARORA के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है। कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े ने खजुराहो ब्रांड के नाम से घी, दूध , दही, लस्सी का निर्माता ईश अरोरा पुत्र स्व.जगन्नाथ डंग निवासी ईदगाह हिल्स, थाना शाहजहानाबाद भोपाल (RAJSONS DAIRY PRODUCTS के मालिक ) के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही कर रीवा जेल में रखने के आदेश जारी किए।

सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा था

बता दें कि Khajuraho Dairy के नाम लोकप्रिय राजसन्स डेयरी प्रोडक्ट के यहां छापामार कार्रवाई के दौरान जो दूध जब्त किया गया था वो सिंथेटिक पाया गया। यानी उसके अंदर डिटर्जेंट मिला हुआ था, वो दूध था ही नहीं, वो नकली दूध था जिसके सेवन से लोग गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं। लोगों को कैंसर भी हो जाता है। 

About KHAJURAHO BRAND

In the year 1962, Late Shri J.N Dang started a small dairy products' firm under the name of PUNJAB DAIRY FARM. From then on, with hardwork, honesty and integrity we have grown and started our own automatic manufacturing plant. The milk is procured directly from the farmers and is tested for its purity and quality. Our brand name 'KHAJURAHO' is well received and is known not only in MP but nearby states.

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !