
दरअसल मामला बाणगंगा थाना इलाके का है, जहां मजदूरी करने वाले एक युवक को अचानक पथरी का दर्द उत्पन्न हुआ, जिससे परेशान होकर उसने अपने ही घर के करीब रहने वाले एक तांत्रिक से सम्पर्क किया, तांत्रिक ने युवक को बातों में उलझाया और पथरी के शर्तिया इलाज का वादा किया और इलाज में अनुमानित खर्च लगभग एक लाख रुपए बताया।
लोन लेकर तांत्रिक को 1 लाख रुपए दिए
यह खर्च उक्त युवक के लिए अधिक था। उसने अपने रिश्तेदार और एक सहकारी संस्था से पैसे ब्याज पर लिए और तांत्रिक को एक लाख रुपए दे दिए। तांत्रिक ने उसका इलाज शुरू किया। कुछ दिन तक चले इलाज के बाद भी उसे जब आराम नहीं हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे और सरकारी अस्पताल में चेकअप कराया तो पता चला कि पथरी अब भी है।
पुलिस ने FIR के लिए पैसे मांगे
इसके बाद उसने तांत्रिक से पैसे वापस मांगना शुरू किया तो वह धमकाने लगा। इसकी शिकायत युवक ने थाने पर की तो वहां पदस्थ पुलिसकर्मी ने फरियादी से ही कह दिया कि यदि तुम्हारे पास पैसे हैं तो ही यहां आओ, नहीं तो चले जाओ। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच बाणगंगा थाना प्रभारी को सौंप दी है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com