भोपाल की NIRMAL INFRAHOME सहित 6 कंपनियों की संपत्तियां कुर्क होंगी!

भोपाल। NIRMAL INFRAHOME CORPORATION LIMITED के डायरेक्टर हरिश शर्मा व कंपनी के प्रमुख अधिकारी विवेक माथुर सकेत करीब आधा दर्जन कंपनियों के डायरेक्टरों व अधिकारियों की संपत्तियों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने कलेक्टर से सभी धोखेबाज कारोबारियों की संपत्तियां कुर्क करने की अनुमति मांगी है। कलेक्टर ने अनुमति दे दी है लेकिन मामले कोर्ट में लंबित हैं अत: कोर्ट से भी अनापत्ति चाहिए। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है। भोपाल, रायपुर सहित देश के कई शहरों में फैसली हुई संपत्तियां कुर्क कर नीलाम कर दी जाएंगी और उससे प्राप्त पैसा निवेशकों में निवेश के अनुपात में बांट दिया जाएगा 

इन मामलों में मांगी परमिशन

अफसरों के मुताबिक 
आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट रघुवीर सिंह, 
गोल्ड की इंफ्रावेंचर लिमेटेड और डेसीड बेनीफिट एंड लिमिटेड के डायरेक्टर संजय बड़गईया, 
देव्यानी प्रापर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रमेश चौधरी की छत्तीसगढ़ के रायपुर व धमतरी जिले की प्रापर्टी और 
निर्मल इंफ्राहोम कार्पाेरेशन लिमिटेड भोपाल के डायरेक्टर हरिश शर्मा व अफसर विवेक माथुर की भोपाल व रायपुर जिले की संपत्ति कुर्क होगी।
पुलिस की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने कुर्की आदेश जारी कर दिया है। मामला कोर्ट में होेने की वजह से कलेक्टर ने परमिशन मांगी है। अगर इसे नीलाम किया जाता है, तो करीब 3 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा।

इस नियम के तहत होगी कुर्क

अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवेशक हित संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 (2) के तहत चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों की संपत्ति कुर्क की जाती है। इसमें प्रावधान है कि लुभावनी स्कीम का हवाला देकर निवेशकों से कंपनी में निवेश रकम से जो भी संपत्ति अर्जित की जाती है, उसे निवेशकों के पैसे नहीं मिलने पर बेचकर उन्हें वापस किया जाता है।

Directors of NIRMAL INFRAHOME CORPORATION LIMITED

PRABAL PRATAP SINGH YADAV
HARISH SHARMA
ABHISHEK S CHAUHAN
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !