मप्र के सरकारी स्कूलों में एस्मा लागू, हड़ताल की तो कार्रवाई होगी

भोपाल। अध्यापकों के बीच उबल रहे आक्रोश के सामने इस बार शिवराज सिंह झुकने के मूड में कतई नहीं हैं बल्कि वो हमलावर हो रहे हैं। परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मप्र के सभी सरकारी स्कूलों में एस्मा लगा दिया है। यह 1 फरवरी से प्रभावी होगा। इस दौरान यदि किसी ने हड़ताल की या बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।  

एस्मा तीन महीने तक चलेगा। इस दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी धरना प्रदर्शन या हड़ताल नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही विभाग ने प्राचार्यों से स्कूल में कौन व्याख्याता, प्राचार्य व अन्य कर्मचारी कब से अवकाश पर जानकारी मांगी है। इन सभी के अवकाश एक फरवरी से कैंसिल कर दिए जाएंगे। 

अब एक फरवरी से तीन माह तक कोई भी कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकेगा गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही है। जिसमें करीब 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !