भोपाल। संडे को हुई स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की परीक्षाओं में जमकर बवाल मचा और दिनभर हंगामा होता रहा। पीड़ित परीक्षार्थियों की मदद के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी उपलब्ध नहीं था। कोई उड़नदस्ता भी नहीं था जो जांच करता। हालात यह बने कि बैरागढ़ स्थित सिंधि नवयुग स्कूल से 200 परीक्षार्थियों ने समय पर आने के बावजूद भगा दिया गया क्योंकि वहां आंसरशीट ही नहीं थी। इस सेंटर में 600 उम्मीदवारों काे शामिल होना था लेकिन कॉपियां केवल 400 ही थी। इससे 200 उम्मीदवारों को यह कहकर लौटा दिया गया।
परीक्षा केंद्र का नाम ही गलत लिखा था
इसी तरह कराेंद स्थित पीबीजीएम कॉलेज में जिन उम्मीदवारों का सेंटर था उनके प्रवेश पत्र में सेंटर का नाम पीजीबीएम लिखा हुआ था। सेंटर के नाम में इस मामूली सी गलती के कारण 50 से ज्यादा उम्मीदवार जो बाहर से परीक्षा देने आए थे उन्हें सेंटर तलाशने में ही आधा घंटे से ज्यादा लग गया।
पुलिस ने लाठियां बरसाईं
होशंगाबाद रोड स्थित गांधी पीआर कॉलेज सेंटर में उम्मीदवारों और मौजूद स्टाफ के बीच झड़प तक हुई। यहां मौजूद पुलिस बल ने उम्मीदवारों को बलपूूर्वक सेंटर से भगा दिया। वहीं
रविवार को ग्रेड दो के करीब 10 हजार पदों के लिए एसएससी की परीक्षा हुई। परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे अौर दूसरे पेपर का समय दोपहर 2 से 4 बजे था। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे पहुंचना आैर हॉल में प्रवेश के लिए सुबह 9.30 बजे तक का समय था लेकिन, कई सेंटर पर छात्र केवल पांच मिनट की देरी से पहुंचे तो सेंटर के कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। जबकि, उम्मीदवारों का कहना है कि नियम के अनुसार परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले तक हॉल में प्रवेश की अनुमति होती है।