रेलवे की ठरकी इंजीनियरिंग रही हादसे का कारण

भोपाल। रेलमंत्री सुरेश प्रभु और सीएम शिवराज सिंह ने भले ही प्राकृतिक आपदा बताकर हरदा हादसे से हाथ झाड़ लिए हों परंतु यह प्राकृतिक आपदा कतई नहीं था। इस हादसे के पीछे हुई गड़बड़ियों में रेलवे की ठरकी इंजीनियरिंग भी एक बड़ा कारण रहा है। इंजीनियर्स ने पुल को मजबूत करने के लिए नदीं में धंसे 11 पिलर्स की चौड़ाई बढ़ा दी। स्वभाविक रूप से पानी के निकासी की जगह कम हो गई। पानी को जब पुल के नीचे से जाने का रास्ता नहीं मिला तो वो ट्रेक पर चढ़ गया।

100 मीटर लंबे पुल में 9.1 मीटर के 11 पिलर हैं। 15 साल पहले रेलवे ने पुल की मरम्मत की। तब पुल को मजबूती देने के लिए दोनों ओर पिलरों को करीब डेढ़-डेढ़ फीट मोटा कर दिया था। इस तरह 11 पिलर में करीब 33 फीट मोटाई बढ़ गई थी, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था जरूरी सुधार नहीं किया गया था। इससे पुल के भीतर पानी निकासी करीब 40 फीट कम हो गई।

इस पुल के अलावा हरदा की ओर मांदला गांव की सीध में दो पुलिया हैं। एक अन्य सहायक पुलिया खंडवा की ओर भी है। इनमें भी मसाला भरा गया। हादसे वाले दिन मांदला में घनघोर बारिश हो रही थी। ऐसे में काफी पानी जमा हो गया, पर 48 फीट की निकासी कम होने से ट्रैक पर जमा हो गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!