भोपाल। यहां के मुख्य रेलवे स्टेशन पर वीआईपी का आना जाना लगा रहता है, उनके लिए तमाम सुविधाएं भी होतीं हैं परंतु आम यात्रियों को कभी परेशान नहीं किया जाता, लेकिन आज सुबह करीब 6 बजे रेलवे के स्पेशल डीजी के लिए तमाम भोपाल स्टेशन को जाम कर दिया गया। आधा घंटे तक आम यात्रियों को इस जाम से जूझना पड़ा।
9 दिसम्बर 2014 बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे अचानक भोपाल स्टेशन का यातायात जाम कर दिया गया। वाहनों को अंदर जाने से रोका जाने लगा और अंदर मौजूद वाहनों को बाहर जाने के निर्देश दिए गए। देखते ही देखते कुछ पुलिस कर्मचारी हर वाहन चालक को लठियाते दिखाई दिए। पूछने पर बताया गया कि रेलवे के स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्ता आ रहे हैं इसलिए यातायात जाम कर दिया गया है ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो।