MP उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल ऐडमिशन - जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम अर्जेंट नोटिस जारी किया गया है। इसमें जिम्मेदारी निर्धारित की गई है कि, उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों में सभी सीटें फुल हो जानी चाहिए। 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल को क्या करना है

मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और समस्त प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल के नाम जारी पत्र में लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से लिखा गया है, जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा 9 वीं में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस हेतु विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। 43 विभागीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं 146 मॉडल स्कूलों में ओपन स्कूल द्वारा आवेदन करने की समय सारणी अनुसार आसपास के विद्यालयों में जाकर अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों को चयन परीक्षा में सहभागी होने हेतु पर्याप्त प्रचार प्रसार करें। 

कतिपय उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में वर्ष 2024-25 में निर्धारित सीटो से कम संख्या में नामांकन हुआ था। अतः यह सुनिश्चित करें कि पर्याप्त संख्या में विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हों, ताकि सीटों की पूर्ति हो सके। परीक्षा कार्यकम इस प्रकार है:-
परीक्षा तिथि :- 08 मार्च 2025 (रविवार)
आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 10 फरवरी 2025
परीक्षा शुल्क :- रूपये 200 प्रति विद्यार्थी (सभी कार्यों हेतु)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });