DAVV INDORE UG EXAM रिवाइज टाइम टेबल यहां से डाउनलोड करें

Bhopal Samachar
DEVI AHILYABAI VISHWAVIDYALAYA- मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने NEP के अंतर्गत B.Com., B.A., B.Sc., B.H.Sc., B.B.A. and B.C.A. (NEP) II Year (Reg./Pvt./Supp./Ex.) - 2024BA, BCOM, BJMC, BSW द्वितीय वर्ष की परीक्षा का पार्शियल रिवाइज टाइम टेबल (PARTIAL REVISED TIME TABLE)घोषित कर दिया है। इन सभी परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 15 MAY 2024 से किया जाना था परीक्षा के टाइम टेबल के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया गया है।

DAVV UG NEP BCOM, BA, BSC, BHSC, BBA, BCA SECOND YEAR 2024 REVISED TIME TABLE

DAVV द्वारा जारी PARTIAL REVISED TIME  TABLE के अनुसार BCOM द्वितीय वर्ष के MAJOR SUBJECT 2nd का कॉस्ट अकाउंटिंग (COST ACCOUNTING) का एग्जाम जो की 07 JUNE 2024 को आयोजित होना था, अब नई संशोधित परीक्षा तिथि 26 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ MINOR SUBJECT बिजनेस स्टैटिसटिक्स (BUSINESS STATISTICS) का पेपर जो की 10 जून 2024 को आयोजित होना था, अब 28 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। 

इस परीक्षा का समय प्रातः 7:00 से 10:00 तक रहेगा। इसके अतिरिक्त BCOM, BA, BSC, BHSC, BBA, BCA SECOND YEAR 2024 के वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न विषयों के पेपर 20 JUNE 2024 के स्थान पर 01 JULY 2024 को आयोजित किए जाएंगे। वोकेशनल कोर्स के विषयों के एग्जाम का समय अलग-अलग किया गया है जो की प्रातः 7 से 9 ,11 से 01 और 03 से 05 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे। अतः विद्यार्थियों की सुविधा के लिए DAVV द्वारा पार्शियल रिवाइज्ड टाइम टेबल की लिंक उपलब्ध कराई जा रही है जहां से आप अपने विषय अनुसार अपना परीक्षा का समय देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

DAVV UG NEP SECOND YEAR TIME TABLE -DIRECT LINK DOWNLOAD

DAVV द्वारा जारी पार्शियली रिवाइज्ड टाइम टेबल के लिए  यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके DAVV की अधिकृत वेबसाइट पर ले जाएगा और आपकी स्क्रीन पर PARTIAL REVISED TIME TABLE UG SECOND YEAR 2024 डिस्प्ले हो जाएगा।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में EDUCATION पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!