NTPC डायरेक्टर के ड्राइवर ने पत्नी समेत सुसाइड किया, पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू - BHOPAL NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनटीपीसी के डायरेक्टर के ड्राइवर नरेश एवं उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही पास पड़ोसियों एवं परिजनों ने ऐसी कोई बात बताई है जिसे आत्महत्या का कारण माना जा सके। पता चला है कि 5 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। 

इंदौर से भोपाल आ रही यात्री बस में आग लगी

सीहोर में इंदौर से भोपाल जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। भोपाल-इंदौर बायपास रोड पर शाम करीब 5:15 बजे हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग बस के पिछले हिस्से में लगी। यात्रियों ने तुरंत बस ड्राइवर और कंडक्टर को इसकी सूचना दी, एवं यात्रियों की जागरूकता के कारण आग पर काबू पाया जा सका।

भोपाल में मूसलाधार बारिश की संभावना

जुलाई-अगस्त में बेरुखी के बाद मानसून ने सितंबर में भोपाल पर भी मेहरबानी की है। यहां 12 दिन में ही 4 इंच बारिश हो चुकी है। इससे बारिश का आंकड़ा 71% तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने 15 से 21 सितंबर के बीच फिर से तेज बारिश का अनुमान जताया है। ऐसे में शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब समेत कोलार, कलियासोत और केरवा डैम का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद है। सितंबर में अब तक हुई बारिश से कलियासोत और केरवा डैम में पानी बढ़ा है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!