भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा 3 जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। कुल 4 अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं।
एमपी स्कूल एजुकेशन ट्रांसफर लिस्ट
श्री अनिल पाठक- प्राचार्य शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुरैना।
श्री रविंद्र सिंह तोमर- अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुरैना से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर।
श्री अमर सिंह राठौर- प्रभारी सहायक संचालक डीपीआई एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।
श्री एमएल गर्ग- प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर से प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा खेल कैलेंडर
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर खेल कैलेंडर वर्ष 2022-23 जारी करने के लिए कहा गया है। क्योंकि इस साल किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है इसलिए धूमधाम के साथ खेलों का आयोजन किया जाएगा। कैलेंडर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है।