नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) वर्कशॉप और यूनिट्स में 5636 अप्रैंटिस रिक्त पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2022 घोषित की गई है।
ITI jobs in railway central government
शैक्षणिक योग्यता- कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 परीक्षा में 50% अंकों के साथ आईटीआई।
आयु सीमा- 15 से 24 वर्ष, गणना दिनांक 1 मई 2022 के आधार पर होगी।
चयन का आधार- मेरिट लिस्ट जो कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 और आईटीआई की मार्कशीट को समायोजित करके बनाई जाएगी।
आवेदन शुल्क- ₹100 मात्र।
ऑफिशियल वेबसाइट का पता- nfr.indianrailways.gov.in
How to apply for apprentice job in railway
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं भरे।
- सबमिट करने के बाद अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ले।
यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।