INDORE JOBS- दसवीं से लेकर ग्रेजुएट और MBA के लिए नौकरियां - ROJGAR MELA NEWS

इंदौर
। मध्य प्रदेश शासन के उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पी.एस. मण्डलोई द्वारा बताया गया है कि इन्दौर जिले में एक दिवसीय लघु रोजगार मेले का आयोजन 14 मार्च को किया जायेगा। मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर एवं यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमेंट (पीपीपी पार्टनर) के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10:00 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में किया जायेगा।

INDORE ROJGAR MELA- कौन-कौन से कंपनी आएंगी

बताया गया है कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे-एचडीएफसी बैंक, गुडवील प्रायवेट लिमिटेड, धनदीप इण्डिया लिमिटेड, एचसीएल, एजीश सिक्योरिटी एवं यशस्वी ग्रुप आदि लगभग 250 विभिन्न पदों जैसे- सेल्स एग्जीक्यूटिव एवं टेक्नीशियन, शाखा प्रबन्धक टेलीकॉलर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड एवं सेल्स आदि के पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी। कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।

INDORE ROJGAR MELA DATE and ELIGIBILITY 

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 10वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक तथा एम.बी.ए., आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुये मास्क लगाना अनिवार्य है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!