INDORE NEWS- फैक्ट्री में भीषण आग, 35 कर्मचारी थे, अस्पताल से कैदी फरार

इंदौर
। सांवेर रोड स्थित इनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में शनिवार की सुबह 4:00 बजे भीषण आग लग गई। जिस समय यह अग्नि कांड हुआ फैक्ट्री में 35 कर्मचारी काम कर रहे थे। किस फैक्ट्री में पैकेजिंग का काम किया जाता है। उधर एमवाय अस्पताल से 1 कैदी फरार हो गया।

इनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग 

साबिर पुलिस थाना क्षेत्र के बजरंग पालिया इलाके में स्थित इनोप्लेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री मालिक द्वारा आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। जिस समय अग्नि कांड हुआ फैक्ट्री में 35 कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया गया है कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। आग बुझाने के लिए 10 फायर बिग्रेड का इस्तेमाल किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर बिग्रेड का एक कर्मचारी घायल हो गया।

अस्पताल से कैदी फरार, हत्या का आरोप था

इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल से 1 कैदी फरार हो गया। कैदी का नाम जाम सिंह उम्र 45 साल बताई गई है। जाम सिंह मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले का रहने वाला था। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था। उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने बताया कि कैदी हथकड़ी समेत फरार हो गया है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDORE NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!