
ये सब उस वक्त हुआ जब शिव सेना महिला जिला प्रमुख स्नेहलता शर्मा एक जीप में बेठ निम्बाहेड़ा जा रही थी। उसी जीप में मनचले ने हरकते करना शुरू कर दी। जिस पर उसे समझाया भी लेकिन जब बात हद से बड़ी तो फिर जीप से उतर स्नेहलता ने मनचले को सबक सीखने की ठान ली और मनचले को जीप से नीचे उतर कर काफी देर तक पीटा और जब मनचले ने माफ़ी मांगी तब जाके उससे छोड़ा।
शिव सेना की इस महिला प्रमुख ने महिलाओं के लिए ये एक बड़ी मिसाल पेश की है जिसमे महिलाओं को अपने साथ ऐसी किसी भी हरकत पर ऐसे मनचलों को सबक सीखना ही चाहिए जिससे ऐसे बदमाशों के हौसले बुलंद न हो और आगे से ये लोग किसी भी महिला के साथ कोई छेड़छाड़ की सोच भी न पाए।
वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/cph3yH0KsRQ
https://youtu.be/cph3yH0KsRQ