प्यार की खातिर डांग में कूद गई लेडी डकैत चंदा गडरिया

ललित मुद्गल/शिवपुरी। सीताराम जाट के अपहरण काण्ड में फिर जिले में एक दस्यु सुंदरी का उदय हो गया। इस अपहरण काण्ड में मीडिया में सबसे ज्यादा डकैत चंदन गडरिया की गर्लफ्रेड चंदा ने सुर्खिया बटोरी है। 

बताया गया है कि चंदन की मोहब्बत के खातिर जंगल में बंदूक लेकर उतरी है चंदा गडरिया। चंदा गडरिया उम्र 25 वर्ष पिछोर थाना क्षेत्र के भौडन की रहने वाली है। और इसकी शादी गणेशखेडा खनियाधानां के उदय गडरिया के साथ हुई थी। 

बताया गया है कि चंदन गडरिया का गांव मामौनी थाना क्षेत्र अमोला में चंदा के मामा छोटेलाल गडरयिा रहते थे और चंदा का यहां आना जाना था। जानकारी यह भी मिल रही है कि चंदन से चंदा को प्यार हो गया था और इसी प्यार के चलते उसने अपने पति को भी छोड दिया। 

अभी अपहृत हुए सीताराम गड़रिया ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रेस को बताया था कि चदंन से ज्यादा उसकी लवर चंदा की गैंग में चलती है। और वह जींस पेंट पहनती है और पकड की वह लातो से पिटाई करती थी। और वह अपने साथ अधिया बंदूक रखती है। चंदन ने जब अपनी गैंग बनाई तो चंदा भी उससे दूर नही रह पाई अपने प्यार के खातिर चंदा ने जंगल का रास्ता चुना। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!