कर्मचारी की मौत पर बिजली कार्यालय का घेराव

जबलपुर। शनिवार को उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काटने के दौरान करंट लगने के कारण हुई हेल्पर जितेन्द्र कनौजिया की मौत का जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को बताते हुए कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेसू पूर्व के संभागीय कार्यालय का घेराव का कर दिया। गोकलपुर वार्ड के कांग्रेस पाषर्द राजेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकताओं ने कार्यालय का घेराव कर अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपकर मृतक के परिजन को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

पाषर्द राजेश यादव ने बताया कि मृतक विद्युत कर्मी सहायक लाइनमेन के पद पर कार्यरत था, लेकिन उससे लाइनमेन का कार्य कराया जा रहा था, वहीं उसे राजस्व वसूली का टारगेट देके उपभोक्ता की लाइन काटने भेजा गया था, वसूली का टारगेट और काम का अत्याधिक बोझ होने के कारण उसके दुर्घटना घटित हुई और उसकी मौत हो गई, उन्होंने बताया कि कर्मी पहले भी शार्ट सर्किट के कारण करंट से झुलस चुका था, बावजूद इसके उससे फिर करंट का सूक्ष्म कार्य कराया जा रहा था, इसलिये मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति, तत्काल सहायता राशि दी जाये। इस अवसर पर कमलेश सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र तिवारी, मोहम्मद आजाद, सौरभ यादव, अतुल डोंगरे, निहाल सिंह, विजय राजभर, अमित अंबेडकर, राहुल डोंगरे, सोनू सचदेवा, सुनील सोनी, सप्पी यादव, मनोज लोधी, मुरली यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!