पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स आयोजित करेगा ग्वालियर आईटी पार्क के लिए इन्वेस्टर्स मीट

भोपाल। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज व मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम ग्वालियर में आरंभ किये जा रहे आईटी पार्क में निवेशकों को आकर्षित करने व प्रदेश के युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से नईदिल्ली स्थित पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुख्यालय में 18 अप्रैल को एक सूचना तकनीक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेंगे।

प्रदेश के सूचना तकनीक विभाग के सचिव व राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के प्रबंध संचालक हरिरंजन राव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जबकि केन्द्रीय सूचना तकनीक सचिव जे. सत्यनारायण विशिष्ट अतिथि। 

प्रदेश की ओर से ग्वालियर कलेक्टर पी. नरहरि तथा मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक एल.के. तिवारी ग्वालियर आईटी पार्क में उपलब्ध सुविधाओं व निवेश अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अंतरराष्ट्रीय सूचना तकनीक कंपनी स्टेरिया के मैनेजिंग डायरेक्टर-मार्केटिंग भी इस दौरान एक प्रजेंटेशन देंगे।

इस संबंध में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के रेसीडेंट डायरेक्टर (मध्यप्रदेश) आर.जी. द्विवेदी ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस इन्वेस्टर्स मीट में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिग्गज सूचना तकनीक कंपनियां भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर के निकट मुम्बई-आगरा रोड स्थित मालनपुर में 25 एकड़ भूमि पर एक आईटी पार्क विकसित किया जा रहा है। यह पार्क देश के बीचोंबीच स्थित है तथा रेल, सडक़ व हवाई मार्ग से भली प्रकार जुड़ा हुआ है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!