HINDI एवं MATHS OLYMPIAD की तारीखें बदलीं | MP EDUCATION PORTAL

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली हिंदी ओलंपियाड प्रथम चरण एवं 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाली मैथ्स ओलंपियाड दूसरा चरण की तारीखों में परिवर्तन किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार हिंदी ओलंपियाड अब 31 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी जबकि मैथ्य ओलंपियाड की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। 

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को हिंदी में दक्ष करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार 'हिंदी ओलंपियाड" का आयोजन किया है। इसके तहत 7वीं और 8वीं के विद्यार्थी हिंदी ग्रामर सीखेंगे और इसकी परीक्षा होगी। विजेताओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 

योजना के मुताबिक दोनों कक्षाओं के बच्चों को हिंदी ग्रामर में दक्ष किया जाएगा। योजना के तहत पहली परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही दूसरी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। मंत्री शाह का कहना है कि इससे हिंदी पढ़ने में बच्चों की रुचि बढ़ेगी, ज्ञान में वृद्धि व तर्कशक्ति भी बढ़ेगी। इसका फायदा प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगा। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!