MP सरकार ने INTERNET बंद कर दिया, छात्र फार्म नहीं भर पा रहे

राजेंद्र चौहान/धार। मप्र सरकार ने किसान आंदोलन के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं हैं। इसका असर दूसरे वर्गों पर भी पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या कॉलेज स्टूडेंट्स के सामने आ गई है। कॉलेज में एडिमिशन के लिए आॅनलाइन फार्म भरना है परंतु सरकार ने इंटरनेट बंद कर रखा है। इधर व्यापमं के तहत भर्तियां निकलीं हैं। छात्रों को अपने फार्म भरने के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। 

धार में किसान आंदोलन के कारण प्रशासन ने पेट्रोल पंप भी बंद करवा रखे हैं। जिसके कारण लोग अपने वाहनों का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं जबकि यात्री वाहनों का संचालन भी लगभग बंद है। किसान आंदोलन को रोकने के लिए प्रशासन ने जो भी कदम उठाए उनसे आम नागरिक परेशान हो रहा है। 

छात्रों ने बताया कि आज 10 जून को हायर एजुकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अंतिम तिथि है।  इंटरनेट सेवा बंद होने से छात्रों को निराश लौटना पड़ रहा है। हजारों छात्र परेशान हो रहे हैं। यदि तत्काल कोई समाधान नहीं निकाला गया तो एक और आंदोलन शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने यहां बेवजह आपातकाल लगा दिया है जबकि यहां किसान आंदोलन के दौरान कोई बड़ी हिंसा भी नहीं हुई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !