MODI@3: गुजरात में केंद्रीय मंत्री पर जूता फैंका

अहमदाबाद। हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के एक सदस्य ने शनिवार को भावनगर जिले के वल्लभीपुर नगर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंदाविया पर जूता फेंका. वह युवाओं के लिए कुछ ना करने को लेकर गुजरात सरकार से बेहद नाराज था.

हालांकि जूता अपने निशाने से चूकते हुए मंच से थोड़ा पहले गिर गया जहां से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे. वल्लभीपुर के उपनिरीक्षक पीएस रिजवी ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने 20 साल के कॉलेज छात्र भावेश सोनानी को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने कहा, ‘हमने मंत्री पर जूता फेंकने के लिए सोनानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसपर आईपीसी की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी पर हमला) और 186 (सरकारी कर्मचारी के काम को बाधित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !