टेस्ट क्रिकेट: 139 सालों में सिर्फ दो बार टाई रहे है टेस्ट मैच

राजू सुथार/खेल डेस्क। वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो टाई एक सामान्य बात है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई मैच टाई होता है तो वो काफी अलग लगता है क्योंकि टेस्ट मैचों में अभी तक सिर्फ दो मर्तबा मैच टाई हुए है। इसलिए ये काफी अलग लगते है।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई मैच टाई 1960-61 में ऑस्ट्रेलियाई टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच हुआ था। वो मैच द गाबा क्रिकेट मैदान में खेला गया था, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 505 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 453 रन ही बना सकी थी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और 232 रन बनाए जवाब में कैरीबियाई टीम 282 रन ही बना सकी और वो मैच एक रिकॉर्ड भरा मैच बन गया।

इसके बाद एक बार फिर एक मैच टाई हुआ और वो मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था जिसका आयोजन एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में 1986-87 में किया गया था। मैच में भारत ने पहली पारी में 397 और दूसरी पारी में 347 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रमशः पहली पारी में 574 और 170 रन बनाए और मैच टाई रहा। क्रिकेट इतिहास का यह अंतिम टाई मैच रहा है पिछले 30 सालों में, उसके पश्चात अभी तक कोई मैच टाई नहीं रहा है।

हालांकि दो ऐसे मैच रहे है जो बराबर रनों पर ड्रॉ घोषित किये गए। पहला मुकाबला जो कि 1996 में बुलावयो, ज़िम्बाब्वे में इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया था उस मैच में ज़िम्बाब्वे ने दोनों पारियों में 610 रन बनाए थे और इंग्लैंड टीम ने भी 610 रन बनाए लेकिन वो मैच टाई की बजाय ड्रॉ रहे थे।

दूसरा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 2011-12 में वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेला गया था उस मैच में भारत ने अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 482 और 242 रन बनाए जबकि विंडीज टीम ने 560 और 134 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ ही रहा था।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !