डकैतों ने शिक्षकों फिरौती मांगी

सतना। तरी अंचल में डकैतों ने एक बार फिर शिक्षकों को अपना निशाना बनाया है. डकैतों ने शिक्षकों से 25-25 हजार रुपए की फिरौती देने की मांग की है. वहीं, न देने पर हत्या करने की धमकी भी दी है.

डकैतों की इस धमकी के बाद तराई के आधा दर्जन स्कूलों में शिक्षकों ने स्कूल जाना बंद किया है. वहीं, प्रशसन से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रपाठी ने बताया कि, डकैतों ने मझगवां तागी, बिछियन, खोड़री, करैया सहित आधा दर्जन स्कूलों के शिक्षकों को धमकी दी है कि वे 25-25 हजार रुपए दें. अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे.

डकैतों की धमकी के कारण तराई के इन स्कूलों में शिक्षकों ने जाना बंद कर दिया है. फिलहाल, शिक्षक मझगंवा विकास खंड के बीआरसी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

शिक्षकों की मानें तो ढाई लाख के इनामी डकैत बबली कोल और तीस हजार का इनामी शिवा पटेल ने यह धमकी दी है. इन डकैतों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस के ऊपर भी गोलीबारी करने से नहीं चूकते.

हालांकि, डकैतों के डर से शिक्षकों ने पुलिस में अब तक इसकी शिकायत नहीं की है, लेकिन डकैतों की इस हरक़त की पुलिस को लग चुकी है. इससे पहले भी डकैत सतना के तराई अंचल के स्कूल में अक्सर शिक्षकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!