भोपाल। गुजर बसर के लिए एक अदद सरकारी नौकरी की तलाश में एक विधवा महिला पूरे 2 साल तक रेप सहन करती रही लेकिन नौकरी नहीं मिली। अंतत: उसने पुलिस की शरण ली।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, 38 साल की महिला के पति का निधन हो चुका है। उसके पांच बच्चे हैं। वह अशोका गार्डन मयूर विहार में रहती है। विधानसभा चुनाव के दौरान उसकी मुलाकात मुजाहिद से हुई। आरोपी ने महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके अपने साथ रख लिया। करीब दो साल तक दोनों साथ में रहे। इस दौरान आरोपी ने कई बार महिला से शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी ने महिला से शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन बाद में मुकर गया। जब फरियादी ने उससे इस बारे में बात की, तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। आखिरकार महिला ने कोहेफिजा में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस के अनुसार वह एक हिस्ट्रीशीटर है।