
पाटिल के निधन के बाद तासगाव कवठे महांकाल में उपचुनाव घोषित हुआ है। रैली के दौरान सुप्रिया एक बंद हॉल के अंदर भाषण दे रही थीं। करीब 20 मिनट के भाषण के बाद वे अचानक लड़खड़ाकर गिर गईं। गौरतलब है कि मंगलवार को तासगाव का तापमान 42 डिग्री था और कड़ी धूप भी थी। तबीयत ठीक होने के बाद सुप्रिया ने बताया कि जल्दबाजी के कारण उन्होंने सुबह नाश्ता भी नहीं किया था। 'पहले क्या हुआ मैं कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन अब ठीक महसूस कर रही हूं। यहां गर्मी बहुत है इसलिए ऐसा हुआ होगा।'