भोपाल। उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर बारापाल स्थित 'उदय पैलेस होटल एंड रिजॉर्ट में रविवार रात रेप पार्टी करते पकड़े गए 83 लोगों में 6 लड़कियां और एक दलाल भोपाल से थे। ये एक ईवेंट कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि एक लड़की के लिए 15000 रुपए दिए गए थे।
इनके नाम आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। दरअसल, भोपाल में भी रेव पार्टियां होती रही हैं। नवंबर 2013 में भोपाल के चूना भट्टी के एक हुक्का लाउंज से रेव पार्टी में 27 लोगों को पकड़ा गया था । छापे में 10 किग्रा ड्रग, सिरींज और कंडोम मिले थे। वहीं अगस्त 2011 में लीला संस रिसोर्ट में भी रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा था।
उदयपुर में रेव पार्टी में भोपाल की लड़कियों और दलालों के नाम आने के बाद यहां की पुलिस अलर्ट हो गई है। डीआईजी डी. श्रीनिवास वर्मा के मुताबिक, 'ऐसे दलालों पर नजर रखी जाएगी, जो ईवेंट्स के नाम पर रेव पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करते हैं।'
भोपाल में होती रही हैं रेव पार्टियां
अगस्त 2011 में फ्रेंडशिप डे के दिन 'लीला संस' के रिसोर्ट पर रेव पार्टी का आयोजन हुआ था। इस पार्टी में 100 के करीब युवा शामिल हुए थे। इस पार्टी का खुलासा डीबी स्टार के स्टिंग में हुआ था।
नवंबर 2013 में चूना भट्टी के हुक्का लाउंज में रेव पार्टी चल रही थी। इसमें 27 युवाओं को छापे में 10 किग्रा ड्रग, सिरींज और कंडोम मिले थे। इसमें से दो युवा 18 साल से कम के थे।
डीआईजी कहते हैं, 'नवंबर 2013 में भोपाल में रेव पार्टी पर छापा मारा था। उसके बाद से भोपाल में ऐसी कोई पार्टी सामने नहीं आई है। फिर भी ऐहतियात के रूप में हम फार्म हाउस और ऐसे दलालों को चेक करेंगे, जो इवेंट कंपनी के नाम पर रेव पार्टी के आयोजन करते हैं। खासकर ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे, जिनके नाम इस पार्टी में सामने आए हैं।