भोपाल। नरेंद्र मोदी की सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई के दौर में बड़ी राहत दी है. मंगलवार शाम को कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के DA यानी महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. कर्मचारियों को बढ़े हुए भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2015 से ही मिलेगा.
गौरतलब है कि पीएम मोदी महज 5 महीने के भीतर अपने कैबिनेट को दूसरा विस्तार देने वाले हैं. हालांकि इससे पहले वह अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को 107 से 113 फीसदी करने के साथ ही मोदी कैबिनेट ने रीयल एस्टेट डवलपमेंट और रेगुलेशन बिल को भी मंजूरी दे दी है.