मप्र का आर्म्स कोरियर राजस्थान में गिरफ्तार

भोपाल। दिग्विजय सिंह के शासनकाल में मध्यप्रदेश देशभर के आतंकियों की शरण स्थली हुआ करता था। शिवराज सिंह के शासनकाल में हालात बदले हैं, अब यह तस्करों/माफियाओं का अड्डा बन गया है। शराब तस्कर, हथियार तस्कर, जिस्म के सौदागर, अनाज तस्कर, रेत माफिया, खदान माफिया, जंगल माफिया, शिक्षा माफिया सब के सब मध्यप्रदेश से ही आॅपरेट करते हैं। यहां से पूरे देश में सप्लाई किया जाता है।

शिक्षा माफिया का जादू तो पीएमटी और व्यापमं घोटाले में देख ही चुके हैं। देश के कौने कौने में मौजूद था इनका नेटवर्क। ताजा मामला हथियार तस्करी का है। हथियार माफिया का एक कोरियर बॉय राजस्थान के भीनमाल में पकड़ा गया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कोटा व आंतकवादी निरोधक दल जोधपुर ने गुरुवार को रामसीन रोड खानपुर चौराहा पर अवैध हथियारों की आपूर्ति करने आए मध्यप्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने युवक के कब्जे से पांच पिस्टल व 40 कारतूस बरामद किए है। एसओजी के उप अधीक्षक सिंह ने बताया कि आशाराम ने मध्यप्रदेश के ईश्वरसिंह से हथियार खरीदना बताया।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!