वेलेंटाइंस-डे: एक दिन में 22000 करोड़ के गिफ्ट बेचने की तैयारी

नयी दिल्ली। उद्योग मंडल एसोचैम के अनुसार वेलेंटाइंस-डे पर उपहार और दूसरे सामानों की बिक्री को लेकर काफी उम्मीद हैं और इस साल उनका कारोबार पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रूपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इस दिन खुदरा बाजार से खरीदी के अलावा आॅनलाइन शॉपिंग भी 20 प्रतिशत की ग्रोथ आएगी।

लोग सबसे अनौखे गिफ्ट की तलाश में Valentine Gift को गूगल कर रहे हैं। प्लानिंग है कि अपने Valentine को लेकर मॉल जाएंगे और वहां से उसे मनपसंद गिफ्ट दिलावाएंगे परंतु यदि Valentine को पसंद नहीं आया या आउटिंग में प्रॉबलम हो गई तो Valentine को आॅनलाइन गिफ्ट का आप्शन भी रहेगा। दोनों एक साथ Valentine Gift सर्च करेंगे और फिर शॉपिंग। कई लोग गूगल पर Valentine Gift सर्च करके हूबहू वैसा ही गिफ्ट बाजार में भी तलाश रहे हैं।

एसोचैम सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2014 में वेलेंटाइंस-डे पर जहां 16,000 करोड रुपये का खुदरा कारोबार हुआ वहीं इस साल यह 40 प्रतिशत बढकर 22,000 करोड रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. वेलेंटाइंस-डे पर इस साल ऑनलाइन खरीदारी का जोर रहने का अनुमान है और कुल बिक्री में आनलाइन का हिस्सा 32 प्रतिशत तक पहुंच जाने का अनुमान है. पिछले साल 20.5 प्रतिशत खरीदारी ऑनलाइन हुई थी.
   
एसोचैम का यह सर्वेक्षण संगठित क्षेत्र और ऑनलाइन शापिंग कंपनियों के करीब 600 विक्रेताओं से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इनमें उपहार, आभूषण, टॉफी चॉकलेट विक्रेता, रेडीमेड गामेर्ंट, ट्रैवल हाउस, एयरलाइंस कंपनियां, मोबाइल और दूरसंचार तथा इलेक्ट्रानिक कंपनियां शामिल हैं.
   
एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि ‘‘इस साल वैलेंटाइंस-डे का त्यौहार पिछले चार-पांच साल के मुकाबले अधिक खरीदारी वाला होगा.’’ इस अवसर पर ऑनलाइन खरीदारी का जोर रहेगा. ऑनलाइन खरीदारी करने वालों में 52 प्रतिशत ने कहा की यह सुविधाजनक है. इसमें कई विकल्प हैं और खरीदारी करना आसान है. इस अवसर पर एयरलाइंस कंपनियों ने हैदराबाद, मुंबई, बैंगलूरु, केरल, गोवा जैसे पर्यटन स्थलों के लिये विशेष पैकेज भी बनाये हैं.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!