भोपाल। शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज सतना और सिवनी में शिफ्ट किए जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया के सामने खुलासा किया कि हमने तो सतना और सिवनी का ही प्रस्ताव भेजा है। सीएम ने कांग्रेस के विधायकों को क्या आश्वासन दिया यह हमें नहीं पता।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात पत्रकारों के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल को छिंदवाड़ा, शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के पूर्व प्रस्ताव को लेकर की गई मुलाकात में दिए गए आश्वासन पर कही। उन्होंने कहा कि मुझे सीएम द्वारा कांग्रेस नेताओं को दिए गए आश्वासन का पता नहीं। न ही अभी तक उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव आया है। मुख्यमंत्री के यहां से अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. मिश्रा ने स्वीकार किया कि प्रदेश में पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के करीब 8000 पद रिक्त हैं। फरवरी 2015 तक करीब 1271 पदों को भर लिया जाएगा।